Tripura H.S. 12th Science Result 2018: मिली जानकारी के अनुसार त्रिपुरा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन आज सुबह से बारहवीं कक्षा विज्ञानं का रिजल्ट/परिणाम घोसित करने जा रहा है. जिन विद्यार्थियों ने पेपर दिया हुई, वो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सुबह ९ बजे से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दे इस कक्षा बारहवीं साइंस की परीक्षा अभी कुछ दिन पहले हुई थी, जिसमे हजारों बच्चो ने पेपर दिया था.
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन बारहवीं कक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें / How to Check Tripura H.S. 12th Science Result 2018
निचे रिजल्ट चेक करके की प्रकिर्या दी गयी है
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- उसके बाद लिंक Higher Secondary Examination (H.S. +2 Stage), Science – Year 2018 results पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रोल नंबर और date of birth डालें.
- आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
इसके अलावा आप अपना रिजल्ट SMS के द्वारा भी देख सकते हैं.
चेक करने का तरीका
How to Check Result by SMS